लखनऊ गरीबों व बेसहारा लोगों की ‘दोस्त बनी’ लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस
ठण्ड से राहत दिलाने के लिए पुलिस कमिश्नर ने वितरित किये कम्बल गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र से की शुरुआत पूजाश्री फाउंडेशन के सहयोग से पूरे लखनऊ मे पुलिस की अनोखी पहल
लखनऊ । जरूरत मंदो और बेसहारा लोगों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए लखनऊ पुलिस ने कमर कस ली है। अपराध नियंत्रण व महिला सुरक्षा पर क्रांतिकारी कदम उठाने के बाद लखनऊ पुलिस के नये कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने ठण्ड से राहत दिलाने के लिए लोगों के बीच कम्बल वितरण की शुरुआत की । गोमतीनगर व गोमतीनगर विस्तार मे झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले सैंकड़ों गरीब और बेसहारा लोगों ने पुलिस की इस पहल से राहत की सांस ली । दोनों थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर सैंकड़ों की संख्या मे गरीबों व वंचितों के बीच पुलिस की इस दरियादिली से लोग काफी खुश नजर आये । गोमतीनगर तथा गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र से इस अभियान की शुरुआत की गयी । गौरतलब है कि लखनऊ कमिश्नरेट के मुखिया बदलने से लोग बदलाव महसूस कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पुलिस के उच्चाधिकारियों की अगुवाई मे थाना स्तर के पुलिस कर्मियों ने इस मुहिम मे बढ़चढ़कर हिस्सा लिया । पूजाश्री फाउंडेशन व लखनऊ पुलिस की इस साझा मुहिम से लखनऊ वासियों के बीच पुलिस की छवि ‘दोस्त’ की छवि बन रही है । गोमतीनगर थाने क्षेत्र के अंतर्गत SRS सिटी माल चौकी के पास पिछले दिनों एक दिव्यांग संदीप की मदद करने के लिए भी गोमतीनगर पुलिस सामने आयी थी । आज पुलिस कमिश्नर डी.के.ठाकुर ने उस दिव्यांग व आस-पास के गरीब लोगों को कम्बल वितरण कर उनका हाल-चाल जाना । मौके पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन गोमतीनगर थाना निरीक्षक धीरज कुमार सिंह SRS चौकी इंचार्ज अरविन्द राय, कां0 विनोद यादव, कां0 राहुल समेत ड्यूटी पर तैनाता पुलिस कर्मी तथा पूजा श्री फाउन्डेशन के संस्थापक प्रदीप सिंह व प्रशान्त विजय सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं । वर्जनः- लखनऊ पुलिस पूरी तरीके से संकल्पित है अपराध नियंत्रण के लिए, महिला सुरक्षा के लिए तथा हम हर गरीब व कमजोर के लिए हर पल साथ रहने को तत्पर हैं लखनऊ कमिश्नरेट हर पर हर क्षण शहरवासियों की सेवा मे गरीबों के लिए यथासंभव मदद करने के लिए तत्पर है । लखनऊ पुलिस शहर के हर व्यक्ति के लिए दोस्त की भूमिका मे हमेशा नजर आयेगी – डी.के. ठाकुर पुलिस कमिश्नर लखनऊ
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !