लखनऊ *कमिश्नर डी के ठाकुर* की वजीर गंज पुलिस ने पहला ब्लैक फंगस के इंजेक्शन का कालाबाज़ारो का गैंग पकड़ा ।

कालाबाज़ारो का *राममनोहर लोहिया और केजीएमयू* से जुड़े तार। स्वस्थ विभाग के और भी कई चेहरे हो सकते है बेनकाब।
*ब्लैक फंगस के इंजेक्शन* लाइपोजोमल इन्पोटेरिनसिन बी के कलाबाजारो को दबोचा। *केजीएमयू 2 संविदा कर्मचारी इमरान सिद्दीकी,आरिफ*, भी शामिल थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी में। *ब्लैक फंगस इंजेक्शन* का कालाबाजारी करने वाला 2012 से 2017 तक एरा में एमबीबीएस डाक्टर था उसके बाद राम मनोहर लोहिया में रेजिडेंस डाक्टर है वामिक हुसैन। बलबीर सिंह चिनहट ट्रामा सेंटर में फरमा सिस्ट कर रहा है लखनऊ से। गैंग बना कर करते थे ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी। 18 रेमडिसिवर इंजेक्शन भी पुलिस ने बरामद किए है।8 मोबाइल , एक केया सेल्टाज, 16070/ रुपए भी बरामद किए। गैंग के 6 कालाबाजारियो को पुलिस ने दबोचा है। *डीसीपी दिवेश पाण्डे,एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में,एसीपी विजय राज मार्गदर्शन में थाना प्रभारी धंजय पाण्डे* की पुलिस टीम को मिली सफलता। कमिश्नर डी के ठाकुर ने पकड़ने वाली टीम को 20000/ रुपए का इनाम घोषित किया है।

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: