Lucknow : CM योगी का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, सीनियर आईएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश सस्पेंड
लखनऊ डिफेंस एक्सपो जमीन घोटाले में भ्रष्टाचार और फर्जी दस्तावेजों के आरोपो का जिन्न सामने निकल आया हैं। यह मामला भटगांव में डिफेंस कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण से जुड़ा है। मुआवजे के नाम पर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन #DM लखनऊ,IAS अभिषेक प्रकाश को निलंबित किया गया है। जांच अभी जारी है।
कुछ PCS अफ़सर भी सस्पेंड होने जा रहे है भ्रष्टाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बहुत बड़ी कार्रवाई की है जानकर सूत्रों की माने तो एक उद्योगपति से अभिषेक प्रकाश ने पांच प्रतिशत कमीशन भी मांगा था।
IAS अधिकारी ने घूस के लिए अपने बाबू को लगा रखा था। IAS अभिषेक प्रकाश के बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाबू ने कबूला है कि घूस मांगने के किए अभिषेक ने कहा था-सूत्र
IAS अभिषेक प्रकाश का नाम बडे जमीन घोटाला भी शामिल है। उसकी भी रिपोर्ट सरकार के पास मौजूद है।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़