मुख्यमंत्री ने बुधवार को गांवों के विकास पर कहा प्रदेश की लगभग 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करती है।
इन लोगों के लिए आवागमन के लिए अच्छे मार्ग नहीं होंगे तो स्वाभाविक रूप से हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृढ़ नहीं हो सकती। इसलिए अच्छी सड़क और कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है ! ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने व गांवों को कनेक्टिविटी से आच्छादित करने के लिए मैं ग्राम्य विकास विभाग और पंचायती राज विभाग को धन्यवाद देता हूं !