लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी बलिया जिले में चूनावी जनसभा को संबिधित कर रहे हैं ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभी बलिया जिले में चूनावी जनसभा को संबिधित कर रहे हैं । इसके बाद योगी की आज की सभी जनसभाएं गोरखपुर मंडल में होनी है ।
12 बजकर 40 मिनट से 1,20 तक देवरिया के बरहज में बासगॉव लोकसभा के प्रत्याशी के लिए जनसभा।
1,50 से 2,40 तक कुशीनगर के हाटा में जनसभा।।
3 से 4 बजे सहजनवां के सतुआभार में BJP प्रत्यासी रविकिशन के समर्थन में सभा।
4,15 से 5 बजे तक कैम्पियरगंज विधानसभा के डोहरिया में BJP प्रत्यासी रविकिशन के समर्थन में सभा।
5,30 के बाद नगर विधानसभा में सिंधी समाज और भारत सेवाश्रम संघ द्वारा आयोजित सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम के बाद जाएंगे गोरक्षनाथ मंदिर,करेंगे रात्रिविश्राम।