LUCKNOW:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के 11 युवाओं को सौंपा नियुक्ति पत्र*
गोरखपुर/यूपी* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वर्चुअल मौजूदगी में जनपद के 11 युवाओं को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी (10) एवं व्यायाम शिक्षक (01) के रूप में नियुक्ति पत्र मिला।
नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अपने लखनऊ स्थित पांच कालीदास मार्ग से वर्चुअल जुड़े थे। जबकि गोरखपुर सदर से विधायक डा.राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक सहजनवां शीतला पांडेय एवं विधायक खजनी संत प्रसाद मौजूद रहे। गोरखपुर के इन लोगों को मिला नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने मिशन रोजगार के तहत 508 क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों एवं 26 व्यायाम प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। एनआइसी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा कल्याण अधिकारी पद पर चयनित सत्यम, शशि प्रभा सिंह, वसुधा पांडेय, शैलेंद्र, नूतन सोनकर, आदित्य कुमार चंद एवं विवेक गोड को नियुक्ति पत्र मिला। इसके अलावा व्यायाम शिक्षक बृजेश यादव को नियुक्ति पत्र मिला। *दो अधिकारियों को अपने हाथों दिया नियुक्ति पत्र* जनपद निवासी क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा कल्याण अधिकारी पद पर चयनित रश्मि त्रिपाठी एवं अवनीश कुमार यादव को भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने 5 कालीदास मार्ग में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम को सत्यम से संवाद भी करना था लेकिन व्यस्तता के कारण संवाद नहीं हो सका। एनआइसी सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, युवा कल्याण के उप निदेशक गोरखपुर संजय सिंह तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह मौजूद रहे। *कैंसर पीडि़त को सीएम ने दी 1.25 लाख की सहायता* कैंसर पीडि़त हड़हवा फाटक हुमायूंपुर उत्तरी निवासी द्वारिका प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 1.25 लाख रुपये की मदद मिली है। द्वारिका प्रसाद का इलाज हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल में चल रहा है। पिछले दिनों गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नगर निगम के उपसभापति ऋषिमोहन वर्मा ने द्वारिका प्रसाद के इलाज के लिए रुपये दिलाने का अनुरोध किया था।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !