लखनऊ : एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ पूर्व विधायक के भाई के खिलाफ मुकदमा

एसएसपी के आदेश पर दर्ज हुआ पूर्व विधायक के भाई के खिलाफ मुकदमा
हाजी युसुफ अंसारी व उनके भाई पुलिस पर बनाते थे दबाव
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने तत्काल मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
मुरादाबाद:समाजवादी पार्टी की सरकार चली गई मगर सपाइयों का पुलिस पर दबाव कम नहीं हुआ आठ महीने से तीन तलाक़ पीड़िता मुकदमा लिखाने को भटक रही थी मगर पूर्व विधायक युसुफ अंसारी के दबाव के चलते पुलिस पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं कर रही थी लेकिन पीड़िता ने हार नहीं मानी और वह लगातार मुकदमा दर्ज कराने को लड़ाई लड़ती रही एक तरफ पूर्व विधायक का रुतबा और ताकत और दूसरी तरफ नोकरी कर घर घर बर्तन मांजकर अपने बेटे को पालने वाली अज़रा ज़बी
आखिरकार अज़रा ज़बी बड़ी उम्मीद के साथ एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी के  सामने उपस्थित हुई और कहा कि पूर्व विधायक के दबाव में पुलिस मेरा मुकदमा नहीं लिख रही आठ महीने से इंसाफ पाने को थाने के चक्कर काट रही हूं कप्तान साहब ने पीड़िता का दर्द महसूस किया और तत्काल मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने इसी अंदाज के लिए देश भर में मशहूर हैं वह पीड़ित को मौके पर ही इंसाफ दे देते हैं और ज़रूरत पड़ने पर खुद भी मौके पर  पहुंच जाते हैं आज एक गरीब अबला को मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इंसाफ दिया थाना नागफणी में दर्ज एफ0आई0आर0 में कहा गया है कि प्रार्थीनी ने दिनांक 3/12/2019 को स्त्री धन से संबंधित शिकायत तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में की थी जिसको नारी उत्थान केंद्र भेज दिया था दिनांक 6/12/2019 को प्रर्थिनी को नारी उत्थान केंद्र बुलाया गया जहां प्रर्थीनी के पति शकील उर्फ अड्डू जैठ मोहम्मद अंजुम आदि ने नारी उत्थान केंद्र के बाहर पीड़िता के साथ गाली-गलौच मारपीट करते हुए तीन तलाक दे दिया था तीन तलाक का मुकदमा लिखाने को प्रार्थनी ने 9/12/2019 को तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित पाठक को प्रार्थना पत्र दिया था जो श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना नागफनी भेज दिया था जिस पर कोई सुनवाई नहीं हुई! दिनांक 20/3/2020 को प्रार्थनीय ने पुनः अपने प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया लॉकडाउन के कारण प्रार्थिनी को उसके प्रार्थना पत्र की कोई जानकारी नहीं मिली महोदय मेरा पति व उसका परिवार कहता है कि तलाक के बाद अब तेरा कोई रिश्ता नहीं रहा शरीयत में इसकी इजाजत नही है पति ने तलाक दे दिया थाना नागफनी पर तीन बार तलाक का मुकदमा लिखाने को प्रार्थना पत्र दिया थाना पुलिस पर पूर्व विधायक युसूफ अंसारी व उसके भाइयों का इतना प्रभाव है कि थाना नागफनी उसके चचेरे भाइयों के खिलाफ तीन तलाक का मुकदमा लिखने को तैयार नहीं है दिनांक 19/6/2020 को पुनः प्रार्थना पत्र दिया जो थाना नागफनी गया थाना नागफनी ने कहा कि घटनास्थल थाना सिविल लाइन है लिहाजा वहां जाओ सरकार ने तीन तलाक का कानून बनाया मगर गरीब पीड़ितों को उसका कोई लाभ नहीं मिला मेरा घर उजड़ गया गरीबी के कारण अदालती लड़ाई भी नहीं लड़ पा रही हूं अब मैं क्या करूं मुझे अगर आज भी इंसाफ नहीं मिला तो मुझे मजबूरन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की चौखट पर जाना पड़ेगा फिर भी इंसाफ नहीं मिला तो मेरा जीना बेकार है।
थाना नागफनी ने मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच कर कार्यवाही की बात कही है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: