Lucknow: अस्पताल में एडमिट एवं ऑक्सीजन के लिए डीएम लखनऊ को फोन किया, लेकिन फोन नहीं उठा….

अस्पताल में एडमिट एवं ऑक्सीजन के लिए डीएम लखनऊ को फोन किया, लखनऊ सीएमओ को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा

लोगों के परिवार उजड़ रहे है, चिताओं की कतारें खत्म ही नहीं होती। चुनावों में धड़ाधड़ रैली करने वाले मुख्यमंत्री नागरिकों के लिए व्यवस्था नहीं झूठ परोसने में व्यस्त हैं। अजय कुमार लल्लू , यूपी कॉंग्रेस अध्यक्ष

 

 

बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !