लखनऊ : करंट के चपेट में आने से भैंस की हुई मौत
करंट के चपेट में आने से भैंस की हुई मौत
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के केवाड़ी निवासी एक व्यक्ति की मावेशी धुसवा बंधे के पास करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मवेशी की मौत से किसान की पूंजी डूब गई।
केवाड़ी गांव निवासी संतराम ने बताया कि मवेशी को चराने के लिए धुसवा बंधे के पास गये थे। मावेशी विद्युत पोल के पास पानी पीने के लिए पहुंची तो इतने में करण्ट की चपेट में आने से मौत हो गई। मवेशी की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कम्प मच गया I लोगों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को देकर सप्लाई बन्द कराया। राजकीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी खिलाड़ी शंकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही टीम भेजी गई है। घटना को लेकर परिवार में हडकम्प मचा हुआ है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ