लखनऊ : पूर्व व प्रा.विधालयों मे छात्र/छात्राओं को वितरण हुई पुस्तकें-डा.अजीत सिंह
पूर्व व प्रा.विधालयों मे छात्र/छात्राओं को वितरण हुई पुस्तकें-डा.अजीत सिंह

बाराबंकी। शिक्षा क्षेत्र बनीकोडर के खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अजीत कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में शासन द्वारा आयी हुई पूर्व माध्यमिक व प्रा.विधालयों के छात्र छात्राओं को नये सत्र की पुस्तकों का वितरण समस्त विधालयों मे किया जा रहा हैं इसी क्रम में प्राथमिक विधालय बनीकोडर मे आज भाग्योदय संदेश टीम के पहुंचने पर सहायक अथ्यापक ममता मिश्रा ने बताया कि विधालय में कुल बच्चे पंजीयन है जिसमें 28 बच्चों को पुस्तकें दी जा चुकी हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को किताबें वितरण कराई गई भाग्योदय संदेश के जिला संवादाता ठाकुर पुष्पेंद्र कुमार सिंह के विद्यालय पहुंचे तो वहां पर सहायक अध्यापक ममता मिश्रा बच्चों को किताबें वितरण करती हुई देखी गई पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि विद्यालय में सौ छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं जिनमें 28 छात्र छात्राओं को किताबें मुहैया कराई जा चुकी हैं सुबह करीब 10:45 पर ही प्रधानाचार्य सिद्धि शुक्ला किसी आवश्यक कार्य विद्यालय से नदारत हो गई सहायक अध्यापक ममता मिश्रा ने बताया कि प्रधानाचार्य किसी अपने निजी कार्य से विद्यालय से चली गई है वही तत्पश्चात प्राथमिक विद्यालय ठठरहा टीम पहुंची जहां पर प्रधानाचार्य आंचल सिंह सहित शिक्षामित्र वीरेंद्र बच्चों को किताबें वितरण करते हुए पाए गए यहां पर कुल 55 बच्चे पंजीकृत हैं जिनमें 26 बच्चों को किताबें मुहैया करा दी गई हैं बच्चे को दिशानिर्देश किया गया है कि वह अपने घरों में शिक्षा ग्रहण करते हुए किताबों का अध्ययन करें और उनकी पढ़ाई चलती रहे यह कहते हुए ममता मिश्रा ने बताया कि किताबें वितरण करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बच्चों को किताबें देकर उन्हें घरों में समय निकालकर पढ़ने की दिशा निर्देश किया गया है ताकि उनका भविष्य उज्जवल बन सके और कोरोनावायरस लड़ाई में हम लोग पूरी तरह सफल हो।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ