लखनऊ : भाजपा जिला मंत्री ने भीषण गर्मी से निजात के लिए कारागार को सौंपे पंखा
भाजपा जिला मंत्री ने भीषण गर्मी से निजात के लिए कारागार को सौंपे पंखा
बहराइच।कोविड19 का कहर जिले में जारी है।समाजसेवियों के साथ सत्ताधारियों ने भी बढ़ चढ़ कर जरूरतमन्दों के लिए हाथ बढ़ाये है।
भाजपा की जिला मंत्री हेमा निगम लगातार समाजसेवा के लिए लगी हुई है।जिले में इनके कार्यो की चहुओर प्रशंसा हो रही है।
इसी क्रम में शुक्रवार को जिला कारागार में भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए बंदियों के लिये जिला मन्त्री भाजपा हेमा निगम ने दस छत के पंखे और हरी मिर्च मास्क को कारागार सुपरिटेंडेंट ए. न. त्रिपाठी और जेलर वी. के शुक्ला को सौंपा।
जिला मंत्री ने बताया कि कोरोना की इस महामारी में भीषण गर्मी का सामना सभी को करना पड़ रहा है
उस कड़ी में कारागार में बंद बंदियों के लिये उन्होंने जिला कारागार के समस्त कर्मचारी के सामने उपहार दिया।ऐसे ही अन्य कार्य लोगो के लिए आगे भी समर्पित रहेंगें।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ