Lucknow : कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी की बड़ी बैठक आज.
त्योहारों और कानून व्यवस्था को लेकर होगी समीक्षा. सभी ADG जोन, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर होंगे शामिल.
सभी IG,DIG भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे. सभी डीएम और कप्तान भी बैठक में होंगे शामिल. CDO, नगर आयुक्त और CMO भी बैठक में जुड़ेंगे. आज 7 बजे CM योगी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे बैठक. अपर मुख्य सचिव गृह और डीजीपी भी होंगे शामिल
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़