लखनऊ। नादान महल रोड से रकाबगंज चौराहे तक अतिक्रमण के चलते लगा भीष्ण जाम
सड़को के दोनों तरफ डाला,ट्राली, चार पहिया वाहन ,दो पहिया वाहन खड़े होने से लगता है रोज घन्टो जाम
यहिया गंज बाजार स्थित गुरूद्वारा के पास सिंह वाली गली में वाहनो के खड़े होने से रास्ता हुआ बन्द
नागरिको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रंहा है
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !