Lucknow : आगामी 17 फरवरी को संगम क्षेत्र, प्रयागराज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नेचरऔर बर्ड फेस्टिवल से पूर्व लखनऊ में एक इवेंट आयोजित किया गया।
लखनऊ 15 फरवरी 2025, डॉ०अरुण कुमार सक्सेना आगामी 17 फरवरी को संगम क्षेत्र,प्रयागराज में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नेचरऔर बर्ड फेस्टिवल से पूर्व लखनऊ में एक इवेंट आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूली बच्चों की वॉकेथॉन आयोजित की गई इस कार्यक्रम में वॉकेथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और बर्ड फेस्टिवल के शुभंकर (मास्कट) और टीज़र का विमोचन किया तथा उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़