लखनऊ मानवता को शर्मसार कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।
लखनऊ मानवता को शर्मसार कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला दरिंदा चढा अलीगंज पुलिस के हत्थे।

नाबालिक को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर नाबालिक की अस्मत को लूट कर नाबालिक के परिवार की खुशियां छीनने वाले दरिंदे को अलीगंज पुलिस ने डाला हवालात के पीछे।
2 महीने से अधिक समय से फरार चल रहे ओम चन्दन कुमार नामक दरिंदे को अलीगंज पुलिस से सतर्कता दिखाते हुए दबोच कर डाला हवालात के पीछे।
पीड़िता के पिता की लिखित तहरीर पर इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश करने के लिए लगाई थी पुलिस टीम।
डीसीपी शालिनी वा एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन पर एसीपी अलीगंज राजकुमार शुक्ला के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम को मिली कामायाबी।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ*