लखनऊ : भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त
भू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त
टीम बनाकर भूमाफियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें:- सीडीओ
हरदोई। लॉकडाउन के बाद प्रदेश शासन के निर्देश पर तहसील बिलग्राम में आयोजित प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने उपस्थित समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि गरीब, असहाय एवं उत्पीड़ित फरियादियों की ऑनलाइन, जनता मिलन एवं सम्पूर्ण दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लें और स्थलीय जांच करने के उपरान्त दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलायें।
उन्होने कहा कि चकरोड, खेल मैदान अन्य सरकारी भूमि के अलावा गरीबों के पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से टीम बनाकर भूमाफियों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करते हुए जेल भेजें। विकास एवं निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले समस्त विकास एवं निर्माण कार्यो में तेजी लाये और सभी कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शासन के निर्देशानुसार तहसील गेट पर स्थापित हेल्थ डेस्क पर आने वाले प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी ने थर्मल स्क्रीनिंग कराने के बाद प्रवेश किया तथा फरियादियों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ नाम, पता, मोबाइल नम्बर रजिस्टर पर अंकित करने के बाद टोकन के माध्यम से तहसील सभागार में सेनेटाईजर कराने के बाद जाने दिया गया और सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी से सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने का शतप्रतिशत पालन कराया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, डिप्टी सीएमओ सुशील कुमार, उप कृषि निदेशक डा0 आशुतोष कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, समेत अधिकांश विभागीय अधिकारी मौजूद थे ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ