लखनऊ : अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र द्वारा बताया है कि15 अगस्त से 28 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया,

अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र द्वारा बताया है कि15 अगस्त से 28 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया,तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो एंव कर्मचारियों को कर दिया गया कार्यमुक्त

बस्ती  17 अगस्त 2020 ।अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी रमेश चन्द्र द्वारा बताया है कि 15 अगस्त 2020 से 28 क्षेत्रों को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त कर दिया गया है तथा यहाॅ पर तैनात अधिकारियो-कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया गया है। अपर जिलाधिकारी  ने बताया कि इन क्षेत्रों में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई पाजिटिव केस नही आया है।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सकतपुर,काॅटे खैरा,भानपुर रोड रूधौली, ग्राम हनुमानगंज,खरदेउरा, वार्ड नं0 10 दुध्धी बाजार, ग्राम महुआर, सरयू नहर कालोनी, पिकौरा दत्तूराय, पाण्डेय बाजार डुमरियागंज रोड़, तुरकहिया गाॅधी नगर, शिव नगर तुरकहिया, निकट रोडवेज कोतवाली, पुलिस आफिस कोतवाली, पुलिस लाईन, बड़ेवन, मालीटोला गाॅधी नगर, आनन्द नगर कटरा, मकबूल नगर गावगोडिया,सदर ब्लाक बाॅसी रोड़, गावगोडिया कोतवाली, मंगल बाजार पुरानी बस्ती, डफाली टोला, न्यू बस्ती अकबरपुरा, पाण्डेय बाजार पुरानी बस्ती, मड़वानगर, मूडघाट तथा सुपेलवा को कन्टेनमेन्ट जोन से मुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि 17 नया कन्टेनमेन्ट घोषित किया गया है। जो की इस प्रकार है। बहादुरपुर ब्लाक में ग्राम मदारपुर, कुदरहाॅ ब्लाक में ग्राम ठोकवा,भानपुर में ग्राम कटका, छावनी में ग्राम बाधानाला, गौर हर्रैया में गोभिया, मो0 राजा बाजार पुरानी बस्ती,भानपुर में ग्राम रामनगर, ग्राम धवाई, ग्राम करमहिया,निकट रेवले पुरानी बस्ती, आवास-विकास कालोनी बस्ती,ग्राम संसारपुर फुटहिया,ग्राम छितरगडिया दुबौली दूबे, ग्राम मुण्डेरवा, बनकटी ब्लाक में ग्राम भरतपुर,ग्राम पिपरा करमहिया,ग्राम बलुआ बेलवरिया जंगल को कन्टेनमेन्ट जोन बनाया गया है।

राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: