लखनऊ : 50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार छावनी पुलिस तथा आबकारी विभाग को मिली सफलता
50 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार छावनी पुलिस तथा आबकारी विभाग को मिली सफलता
*छावनी* दिनांक18/08/2020
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के निर्देश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आर0 के0 सिंह के निर्देशन मे एवं क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक श्री सौदागर राय के नेतृत्व में चौकी विक्रमजोत थाना छावनी पुलिस व आबकारी टीम हरैया के द्वारा मुखबीर की सूचना पर पड़रिया प्राथमिक विद्यालय के पास से एक व्यक्ति को बाइक के साथ 50 ली0 अपमिश्रित कच्ची शराब के गिरप्तार किया गया गिरप्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 205/20 धारा 272 ipc व धारा 60ex एक्ट पंजीकृत किया गया ।तथा वाहन मो0 साइकिल रजि0 न0 up 51 AF 1495 को अंतर्गत धारा 207 mv एक्ट में सीज किया गया है अभियुक्त को न्यायालय प्रेषित किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः* – 1- दशरथ उर्फ गोरे पुत्र मोती निषाद उम्र 38वर्ष
निवासी ग्राम छतौना थाना छावनी जनपद बस्ती ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1- *श्री अजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी विक्रमजोत थाना छावनी*
2- *आबकारी निरीक्षक श्री संजय कुमार मय टीम*
3- *कां0 इंद्रजीत पासवान*
4- *कां0 रविशंकर गौड़*
5- *कां0 पंकज कुमार*
चौकी विक्रमजोत थाना छावनी जनपद बस्ती।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ