लखनऊ : पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार पश्चिमी जोन में समस्त पुलिस अधिकारी हुए सक्रिय
पुलिस आयुक्त लखनऊ के आदेशानुसार पश्चिमी जोन में समस्त पुलिस अधिकारी हुए सक्रिय

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में पश्चिमी जोन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के सभी बैरियर/चेकिंग प्वाइंटों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग की गई ।

पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के निर्देशन में पश्चिमी जोन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र के सभी बैरियर/चेकिंग प्वाइंटों पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनो की चेकिंग की गई ।

अपर पुलिस उप आयुक्त श्याम नारायण सिंह के नेतृत्व में सभी सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग की गई तथा विश्वव्यापी कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से बातचीत कर सोशल डिस्टैंसिंग बनाये रखने, मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया ।

पश्चिमी क्षेत्र में सभी अधिकारीगण द्वारा अपने – अपने क्षेत्र में बने बैरियर/चेकिंग प्वाइंटो पर सघन वाहन चेकिंग करायी गयी, चेकिंग में विशेष रूप से अनावश्यक रूप से घूमने वाले एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों, तथा बिना मास्क लगाये घूमने वाले व्यक्तियों की चेकिंग की गई । बेवजह घूमने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, तथा अनलॉक 0.3 के दौरान शासन द्वारा निर्गत गाईड लाइन का पालन करने हेतु कहा गया एवं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की हिदायत भी दी गई । अनावश्यक घूमने वाले व्यक्तियों के वाहनों को सीज/चालान, बिना मास्क चलने वाले व्यक्तियों के चालान किये भी गये ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ