लखनऊ : घाट पर नहाने गए किशोर की डूबकर हुई मौत
नहाने गए किशोर की डूबकर हुई मौत

कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार की सुबह नहाते समय किशोर डूब गया। आसपास के लोगों नें किसी तरह किशोर को बेहोसी हालात में बाहर निकाला। आनन फानन में सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कुदरहा ले गए जहां चिकित्सकों नें किशोर को मृत घोषित कर दिया।जानकारी के मुताबिक कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट कस्बा निवासी 16 वर्षीय शिवम पुत्र संतोष रविवार की सुबह सरयू नदी के नौरहनी घाट पर स्नान करने गया था। स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया। देखते देखते वह पानी में डूबने लगा। शोरगुल सुन मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में घाट पर मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने शिवम को मृत घोषित कर दिया। घर के होनहार बेटे की मौत से भाई-बहन माता-पिता और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ