लखनऊ ! औचक निरीक्षण में सोशल डिस्टनसिंग की धच्चिया उड़ाते मिली कार कंपनी
लखनऊ औचक निरीक्षण में सोशल डिस्टनसिंग की धच्चिया उड़ाते मिली कार कंपनी
KTL ऑटोमोबाइल कंपनी का नगर निगम ने टीम ने काटा चालान
कंपनी में सोशल डिस्टनसिंग और कोविड नियमो के नियमो को ताक पर रखते हुए कर रहे थे काम
वर्कशॉप में तय संख्या से ज़्यादा लोग करते मिले काम
नगर निगम इंस्पेक्टर राजेन्द्र व अपर जिला सहकारी अधिकारी दिनेश वर्मा और पुलिस की टीम ने मारा वर्कशॉप पर छापा
नियमो को ताक पर रखते हुए चल रहा था वर्कशॉप में काम
चिनहट के देवा रोड स्तिथ KTL ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड का काटा चालान ।
फहीम आल राईट न्यूज़ बाराबंकी