लखनऊ : बस्ती पुलिस का एक सराहनीय कार्य, गायब मासूम को महज चन्द घन्टो मे खोजकर परिजनों को सौपा
बस्ती पुलिस का एक सराहनीय कार्य,गायब मासूम को महज चन्द घन्टो मे खोजकर परिजनों को सौपा…
नगर थाने मे तैनात सिपाही देवेंद्र यादव के परिश्रम से परिजनों से बिछडे मासूम को महज चन्द घन्टो मे खोजकर परिजनों को सुपुर्द किया गया..
मुन्नी देवी पत्नी मेवालाल निवासी बारीजोत मासूम आनंद पुत्र दीपचंद्र जो अपनी दादी के साथ आया था मार्केट और वहीं से बिछड़ गया था…
दादी के कहने पर का.देवेंद्र यादव ने मासूम को महज कुछ ही घन्टो मे खोजकर परिजनों को सौपा…
सिपाही देवेन्द्र यादव के इस कार्य की क्षेत्र मे चारो तरफ खूब हो रही है प्रंशसा,तारीफ करते नही थक रही है बुजुर्ग दादी…
बुजुर्ग दादी ने कहा सिपाही के इस कार्य से हमारे ऊपर कलंक लगने से बचा यैसे लोग जुग जुग जियें….
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ