लखनऊ : दुराचार की पीड़ित बालिका का अपहरण करने के चर्चित मामले में पिता-पुत्र समेत चार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज
*दुराचार की पीड़ित बालिका का अपहरण करने के चर्चित मामले में पिता-पुत्र समेत चार के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज
अम्बेडकरनगर। दुराचार की पीड़ित बालिका को परिजनों को सुपुर्द किए जाने के बाद दोबारा उसका अपहरण करने के चर्चित मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट बीरेन्द्र कुमार के आदेश पर पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दो माह पूर्व महरुआ थाना क्षेत्र का है। न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में अधिवक्ता विशाल कुमार सिंह ने कहा कि महरुआ थाना क्षेत्र निवासनी उनकी मुवक्किला की नाबालिग पुत्री का अपहरण गत माह 15 जून को कर लिया गया था। इस मामले में बरामदपुर लोहरा निवासी धीरज पुत्र मुन्नीलाल, उनके भाई धर्मेन्द्र एवं पिता मुन्नीलाल के विरुद्ध दुराचार समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने एक जुलाई को बालिका की बरामदगी कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था। आरोप है कि चार जुलाई की शाम को पुन: धीरज, धर्मेन्द्र, मुन्नीलाल एवं रंजीत बालिका के घर आने पर जब बालिका की मां ने विरोध किया तो उसका मंुह दबाकर हाथ पैर रस्सी से बांध दिया और बालिका मुंह बन्द कर अपहरण कर लिए। बालिकी शादी करने से मना करने पर बेंच देने की भी धमकी दिया। थानाध्यक्ष महरुआ ने बताया कि चार लोगों के विरुद्ध अपहरण समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ