Lucknow 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को गुडंबा पुलिस ने 3 घंटों में बरामद कर परिवार को सौंपा
डीसीपी नार्थ रईस अख्तर,एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में एसीपी गाजीपुर के दिशा निर्देश में गुडंबा थाना प्रभारी रितेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में गुडंबा पुलिस के बेहटा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार सिंह खत्री चौकी इंचार्ज चंद्रकांत मिश्रा एवं पाली गान मोबाइल (186 वा 189) के कर्मचारी गणों के मदद से घर से लापता 13 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को महज 3 घंटों में सकुशल बरामद कर परिवार जन को सौंपा।
कल शाम करीबन 3:00 बजे संदीप वर्मा पुत्र हरिहर प्रसाद वर्मा निवासी मायापुरी कॉलोनी थाना गुडंबा जनपद लखनऊ के निवासी ने गुडंबा थाने पर सूचना दी कि मेरा पुत्र जयेश उर्फ यश वर्मा मेरी कॉस्मेटिक की दुकान से करीबन 12:15 बजे घर पर वापस आया परंतु मेरी पत्नी शोभा वर्मा करीबन 3:00 बजे घर पहुंची तो मेरा पुत्र घर पर नहीं था साथ ही साथ घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था साथ ही घर की अलमारी में रखे ₹10000 व दो एटीएम भी गायब थे जिसकी सूचना उनके द्वारा गुडंबा थाने पर दी गई। पुलिस की सक्रियता दिखाते हुए महज 3 घंटों में बरामद कर उनके परिवार जन को सौंप दिया।गुमशुदा बच्चे जयश उर्फ यश वर्मा को पाकर बच्चे के परिवार जन खुशी से प्रफुल्लित हो गए एवं गुडम्बा पुलिस तथा लखनऊ पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !