लखनऊ : विद्युत विभाग की लापरवाही से गई 10 वर्षीय युवक की जान
विद्युत विभाग की लापरवाही से गई 10 वर्षीय युवक की जान
विधुत पोल के स्टे में दौड रहे करंट की चपेट में आने से दस वर्षीय बालक की झुलसकर दर्दनांक मौत
हरदोई। जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के देहीपुरवा मजरा पेंग निवासी अमरेंद्र कुमार पुत्र राजकिशोर की सोमवार दोपहर को ,खेलते समय विद्युत पोल के स्टे में दौड़ रहे करंट की चपेट में आने से दर्दनांक मौत हो गई।। अमरेंद्र पांच दिन पहले ही अपने गांव थाना क्षेत्र के ही मन्नापुरवा मजरा पेंग से देहिपुरवा अपने मौसा के घर घूमने गया था।।वहीं पर सोमवार को अमरेंद्र खेलते समय करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।।घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया ,काफी प्रयास के बाद उपकेंद्र पर फोन से घटना की सूचना देकर आपूर्ति बंद करवाई गई ।।सूचना पर पहुंची सुरसा पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भिजवाया।। अमरेंद्र दो भाईयों में छोटा था,उसके पिता बीमार होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच सके।। घटनाओं से नहीं सबक ले रहा विद्युत विभाग ,बताते चलें सुरसा उपकेंद्र के ही बरहा मजरा खजुरहरा में भी इसी प्रकार हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई थी।।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ