एलटी कला अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर आज शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया
अभ्यर्थियों का कहना है कि विद्यालय आवंटन को लेकर 29 अक्टूबर को पोर्टल खोला गया था जिसके बाद 12 नवंबर को अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना था
1 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है। आज पूरे प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से एलटी कला के 138 अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किए और निदेशक से मिलकर जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र की मांग भी की। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र नहीं देती तो सभी अभ्यर्थी राजधानी के शिक्षा निदेशालय में आमरण अनशन पर बैठ कर इसका विरोध करेंगे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !