आंवला में घर घर खिलेगा कमल
बरेली(गौरव खंडूजा)- भारतीय जनता पार्टी आंवला विधानसभा के, प्रत्याशी पूर्व मंत्री धर्मपाल सिंह आंवला के अनेकों गांव में तूफानी दौरा किया उन्होंने कहा की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है आंवला की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि वे उन्हें 50000 वोटों से विजई बनाएगी गांव में सभी जाति धर्म के लोगों ने अनेकों जगह उन्हें फूल मालाएं पहनाकर जीत का आशीर्वाद भी दिया है जो लोग रोज रोज पार्टियां बदलते हैं और ऐसे लोगों को जनता आपकी सबक सिखाने का काम करेगी उन्होंने कहा हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते रहे हैं ऐसे लोग जो क्षेत्र में राजनीति को धंधा समझकर आंवला में चुनाव लड़ने आए हैं उनको अब की जनता सबक सिखा दीजिए अबकी बार वह 50000 वोटों से चुनाव जीतेंगे आंवला में घर-घर में कमल खिलेगा धर्मपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी उन्होंने कभी बदले की भावना से कोई काम नहीं किया किसी भी जाति धर्म का व्यक्ति उनके पास गया उन्होंने बिना किसी ललित के उसका काम करा होगा यही कारण रहता है कि हमेशा वह विधायक बनते हैं उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा जिन्होंने मायावती को धोखा दिया भारतीय जनता पार्टी को धोखा दिया
वह जनता को भी धोखा देंगे ऐसे लोगों को जनता इस बार सबक सिखा देगी और कहा कि मैंने अपनी विधायक निधि से कैलाश मणि पुल बूढ़ा बसंतपुर पुल और पैगा का पुल मऊ का पुल गावों में पक्की सड़कें और सिंचाई हेतु 35 ट्यूबलो का निर्माण अनेकों गांव में बारात घरों का निर्माण इसके अलावा मैंने पीलिया नदी का जीर्णोद्धार भी कराया है मैंने कभी किसी के साथ बदले की भावना से काम नहीं कराया किसी ने मुझे वोट नहीं दिया उसका भी काम मैंने कर आया है और जिसने मुझे वोट दिया है उसका भी ना माने कराया तो मैंने कहा कि मैं हमेशा आंवला क्षेत्र के विकास के लिए काम करता रहता हूं आंवला को जिला बनवाना और हर ग्राम पंचायत पर गौशालाओं का निर्माण कराना चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले मेरी प्राथमिकता रहेगी ऐसे लोग जो सिर्फ विधायक बनने के लिए पार्टी बदल देते हैं जो लोग राजनीति को धंधा समझ रहे हैं उनको आंवला की जनता समझ चुकी है और इस बार मुझे 50000 वोटों से विजई बनाकर विधायक बना बनाने का काम करेगी और उत्तर प्रदेश में माननीय योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि सरकार में गुंडागर्दी बिल्कुल खत्म हो गई है सपा में भूमाफिया एवं गुंडों का बोलबाला और महिलाओं का उत्पीड़न होता है प्रदेश की जनता यह सब जान गई है और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत में बनने जा रही है और बरेली जिले में 9 विधानसभा की सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी चुनाव जीतने के बाद आंवला जिला जिला बनवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी