बरेली-कमल का फूल मेरी सबसे बड़ी भूल
बरेली संजय नगर में वार्ड 16 में नरक की जिंदगीे जी रहे बाशिंदों ने एक नए स्लोगन को बीजेपी के खिलाफ लिख दिया। उनका आरोप है कि कई बार शहर विधायक, नगर आयुक्त व नवनिर्वाचित मेयर उमेश गौतम खुद यहां पर आ चुके हैं, जब चुनाव जीते थे, तब सबसे पहले उमेश गौतम ने संजय नगर पर ही सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया था, और वादा किया था, कि जल्द से जल्द यहां के जलभराव की समस्या खत्म कर दी जाएगी पर अभी तक पूरा मोहल्ला कीचड़ व गंदे पानी से डूबा रहता है, ऐसे में हजारों लोगों का निकलना दुश्वार हो गया है।
मंदिर जाने वाली महिलाये आरती की थाली सम्भाले याँ धोती- सलवार। अगले महीने स्कूल खुलते ही तमाम स्कूलों के हजारों बच्चे इसी गंदगी से गुजरते हुए स्कूल जायंगे। इसी गली में रहने वाले मदन मोहन गुप्ता जी किराने की दुकान करते हैं, उन्होंने अपनी दुकान के बाहर एक बैनर लगा दिया है, जिस पर लिखा है (मेरी सबसे बड़ी भूल, कमल का फूल) और सबका साथ केवल स्थानीय सभासद का विकास। जब मदन मोहन से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने अपने सभासद को जिताने से पहले ही यह शर्त रखी थी कि हमारे मोहल्ले का विकास बहुत जरूरी है क्योंकि यहां की बदबू गंदगी से लोग बीमार हो रहे हैं पर ऐसा नहीं हुआ कई जगह धक्के खाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसी गली में रहने वाले भाजपा नेता बंटी ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि जितनी बार भी मेयर,नगर आयुक्त से बात की है तो सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन मिला है जो झूठा साबित हुआ है। झूठे आश्वासन की सत्यता जानने के लिए जब शहर के प्रचलित सभासद अवनेश कुमार सिंह उर्फ छोटे योगी से मिलने गए तो अवनेश कुमार ने बताया यहां पर 20 से 25 डेरिया है जिनका गोबर नालियों में जमा हुआ है साथ ही यह गलियां मेन सड़क से ढाई फीट नीचे हैं जिसकी वजह से यहां पानी भरा रहता है मेयर साहब से बात हो चुकी है जल्द ही टैंडर पास होने वाला है बहुत जल्द यहां का विकास सबके सामने होगा अविनेश ने हमारे चैनल के माध्यम से शहर के मेयर व जिलाधिकारी से भी अपील की है कि जल्द से जल्द डेरियों को यहां से हटाया जाए।