खोया-पाया व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने किया उद्घाटन
चाइल्ड लाइन 1098 सेवा 24×7 हर समय उपलब्ध:विद्रोही
दर्शनार्थी अपना और अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखे:पूजा सिंह
मुसीबत में फंसे बच्चों की सहायता के लिए किसी भी फोन सेवा से आप 1098 पर नि-शुल्क काल कर सकते हैं:सीमा श्रीवास्तव
मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को कोविड नियमों का पालन करना चाहिए:बीसी मिश्र
मेले में आने वाले दर्शनार्थियों को खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थ के इस्तेमाल से बचना चाहिए:डाॅ.एसके श्रीवास्तव
सुलतानपुर विगत कई वर्षो से प्रताप सेवा समिति के द्वारा शहर में चलने वाली दुर्गा पूजा के अवसर पर डाकखाना चौराहा स्थित खोया-पाया कैंप व नि-शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मेले में आने वाले दर्शनार्थियों की सेवा की जा रही है इसबार भी बीते शुक्रवार को प्रताप सेवा समिति ने शिविर की शुरुआत अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव के द्वारा उद्घाटन करवाने के पश्चात मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए समर्पित किया है। प्रताप सेवा समिति के सचिव विजय विद्रोही ने बताया की चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,24 घंटे उपलब्ध है, आप इसकी सेवाएं किसी भी समय ले सकते हैं। वही पूजा सिंह ने मेले में आने वाले दर्शनार्थियों के लिए कहाकि अपना और अपने बच्चों का विशेष ध्यान रखे, यदि स्वास्थ्य संबंधी या भीड़-भाड़ में आपका बच्चा कही गुम जाता है तो आप हमारे शिविर डाकखाना चौराहा स्थित संपर्क करे, प्रताप सेवा समिति आपकी सेवा में तत्पर रहकर आपकी यथासंभव मदद करने के लिए उपलब्ध रहेगी। चिकित्सा कैंप में मौजूद रहे डाक्टर एसके श्रीवास्तव ने विशेष तौर पर दर्शनार्थियों से कहाकि आप और अपने बच्चों को, मेले में बिकने वाले खुले हुए खाद्य पदार्थ के सेवन से बचाए, डाॅ. एसके श्रीवास्तव ने बताया की मौसम के उतार-चढाव के चलते स्वास्थ्य को लेकर सजगता बहुत आवश्यक है। उक्त अवसर पर सोना संदेश के संपादक डाॅ. बीसी मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार डाॅ. अशोक मिश्रा, प्रताप सेवा समिति की तरफ से अर्चना सिंह, लक्ष्मी सोनी, रोली सिंह, गरिमा द्विवेदी, अभिषेक तिवारी, सभाजीत गौतम, संदीप वर्मा, पायल सहित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !