लूट के लिए करी रिटायर्ड फौजी की हत्या , हत्यारा गिरफ्तार !
यूपी के बरेली में बस के अंदर रिटार्यड आर्मी मैन का शव मिलने से सनसनी फैली थी ! आर्मी मैन का शव बस में अर्धनग्न हालत में मिला था ! उसके शरीर पर कई जगह पर चोटों के निशान भी मिले थे !
बारादरी थाना क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड के पास की घटना थी जहां पर प्राइवेट बस में खटीमा निवासी हरिश्चंद्र का शव मिला था । हरिश्चंद्र की हत्या बड़ी ही बेरहमी से की गई थी । हरीश चंद के शरीर पर चोटों के निशान मिले थे जबकि निचले हिस्से के कपड़े गायब थे ! हरीश के परिजनों के मुताबिक 5 दिन पहले 54 साल के हरीश खटीमा से बरेली आए थे और कल वह वापस जा रहे थे लेकिन घर नही पहुचे ! पुलिस ने मुकदमा लिख कर कार्यवाही शुरू कर दी थी ! दिनाक 5 दिसम्बर को हत्यारा सोमपाल पुत्र चिरौंजी लाल निवासी मेहतर पुर करोड़ थाना बिथरी चैनपुर को बजरंग ढाबे से गिरफ्तार कर लिया ! पंकज चन्द पुत्र हरीश चन्द निवासी ग्राम कुआ खेड़ा थाना खटीमा ऊधमसिंहनगर , उत्तराखण्ड द्वारा अपने पिता हरीश चन्द उम्र 55 वर्ष पता उपरोक्त की मृत्यु सैटेलाइट बस स्टैंड के पास अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने के संबंध में एक लिखित तहरीर दी जिस पर थाना बारादरी ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया जिसके अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर बरेली एव / क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी श्री कष्णवीर सिंह , हेड कांस्टेवल रनवीर सिंह , हेड कांस्टेबल धीरज सिंह एवं हेड कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा उक्त अभियोग में पता रसी सुराग रसी करते हुये मुकदमा उपरोक्त का अनावरण कर प्रकाश में आये ! अभियुक्त सोमपाल पुत्र चिरौजी सिंह निवासी ग्राम मेहतरपुर करोड थाना बिथरी चैनपुर ज़िला बरेली को 05 दिसम्बर को समय 10 . 48 बजे प्रातः बजरंग ढाबे से गिरफ्तार किया गया । जिसने पूछताछ करने पर बताया कि मैंने हरीश चन्द उपरोक्त की लकड़ी के गुटके से पीट पीट कर हत्या कर दी तथा उसकी जेब में रखे 50 – 60 रु0 निकाल लिये थे । परिणामस्वरूप मुकदमा उपरोक्त में धारा 394 आईपीसी की बुद्धि की गई । नाम पता गिरफ्तार अभि0 1 . सोमपाल पुत्र चिरौजीसिंह नि0 ग्राम मेहतरपुर करोड थाना बिथरी चैनपुर जिला वरेली बरामदगी : हत्या में प्रयुक्त लकडी का गुटका गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम : 1 . कष्णवीर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बारादरी बरेली 2 . हे0का0 09 रनवीर सिंह थाना बारादरी 3 . का0 1698 सुनील कुमार थाना बारादरी 4 . हे0का0 276 धीरज सिंह थाना बारादरी !