लंदन से दुबई तक छाया रहा ‘राजस्थानी लोकनृत्यों व सुरों का जादू‘
वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू की लंदन एवं दुबई यात्रा वापसी पर जयपुर एयरपोर्ट पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के सदस्यों एवं प्रतिनिधिमण्डलों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर श्रीमालू का गर्म जोषी से माल्यार्पण एवं बुके भेंटकर भव्य स्वागत किया गया।
लंदन के कई शहरों से लेकर संयुक्त अरब अमीरात तक न सिर्फ राजस्थानी बोली की मिठास बल्कि राजस्थान की गौरवमयी परम्परा, तीज-त्यौहार समेत लोक संगीत की खुषबू फिजा में इस कदर घुली कि वहां का कण-कण रंगीलो राजस्थान से लबरेज हो गया। राजस्थानी फाउंडेषन जयपुर का नेतृत्व कर रहे वीणा समूह के अध्यक्ष के.सी. मालू ने यह बात रविवार को दुबई से लौटने पर यहां जयपुर एयरपोर्ट पर कही। श्रीमालू ने पिछले 22 दिनों में कैब्रिज, एडिनबर्ग, रेविन्टसन, इनवरनेस समेत संयुक्त अरब अमीरात में राजस्थानी भाषा के प्रचार-प्रसार पर काफी जोर दिया।
लोक संगीत पर थिरके बच्चे व महिलाएं
लंदन के नागरेचा हाल में शुरू हुए प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक पुनर्जागरण जीमण कार्यक्रम में बच्चांे ने राजस्थान के फोक डांस के रंग बिखेरे वही महिलाओं ने घूमर नृत्य का लालित्य छलकाया। पिछले तीन सप्ताह तक दुनिया के कई मुल्क राजस्थानी लोक नृत्यों के नयनाभिराम प्रदर्षन और सुरीले सुरों से महकता रहा।
लंदन में आगामी मई में होगा ‘घूमर‘ नृत्य
मालू ने कहा कि दुबई के राजस्थान बिजनेस एंड प्रोफेषनल्स ग्रुप, जैन सोष्यल ग्रुप और मारवाडी युवा मंच आगामी दीपावली के आस-पास राजस्थानी घूमर नृत्य समेत तीज, गणगौर, पर्व मनाए जाने की बात कही है। वहीं अबुधाबी में मारवाडी युवा मंच और सीए एसोसियेषन जैसे संगठनों ने भी राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर सक्रियता दर्षायी है। लंदन में तो आगामी मई में घूमर नृत्य को अपने जलसे में शामिल करेंगे। राजस्थानी फाउंडेषन की ओर से भारतीय दूतावास, नेहरू सेंटर, भारतीय विद्या भवन में राजस्थानी लोक संस्कृति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुजानगढ के इन्द्र कुमार सेठिया उनकी पत्नी भारती सेठिया, राजस्थानी फाउंडेषन की सचिव वर्षा दहार, सुजानगढ क्षेत्रीय महासंघ की निदेषक निर्मला बांठिया, विद्या भवन के संस्थापक नंदा कुमार और हरेन्द्र जोधा ने कार्यक्रमों में षिद्दत व षिरकत की।