नीरव मोदी को भारत को सौंपने पर आज लंदन की कोर्ट सुना सकता है फैसला‼️
लंदन : PNB घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी को भारत को सौंपा जाए या नही इसपर कोर्ट अपने फैसले सुना सकता है. लंदन की वेस्टमिनिस्टर कोर्ट में आज नीरज के प्रत्यर्पण पर सुनवाई होनी है. नीरव मोदी पर 14000 करोड़ के धोखाधड़ी का आरोप है. PNB घोटाले का आरोपी नीरव मोदी इस समय लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है.जज सेमुअल गूजी प्रत्यर्पण पर अपना फैसला देंगे‼️
नीरव के प्रत्यर्पण कर भारत लाने के लिए कोर्ट में मामला चल रहा है. कोर्ट के फैसले के बाद उस पर अंतिम मुहर लगाने के लिए यह मामला ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल के पास जाएगा‼️इससे पहले वकीलों ने दावा किया कि नीरव मोदी मानसिक रूप से बीमार है. साथ ही उन्होंने भारत की जेल में सुविधाएं न होने के दावे किए. भारतीय एजेंसियों की ओर से क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) मामले की पैरवी कर रहा है. CPS की बैरिस्टर हेलन मैल्कम ने कहा था कि मामला बिल्कुल स्पष्ट है. नीरव ने तीन पार्टनर वाली अपनी कंपनी के जरिये अरबों रुपए का बैंक घोटाला किया. जबकि बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि मामला विवादित है. नीरव मोदी पर गलत आरोप लगाए गए हैं‼️
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !