लोकतंत्र सामाजिक समस्सता एंव मतदाता जागरण संगोष्ठी का आयोजन !
लोकतंत्र सामाजिक समस्सता एंव मतदाता जागरण संगोष्ठी का आयोजन भारत सेवाश्रम उत्तर प्रदेश द्वारा कैपिटल हॉल में किया गया.. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक एंव RSS प्रचारक इन्द्रेश कुमार ने की शिरकत ,वहीं कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया भी पहुंची..
वीओ- मुख्य अतिथि के रूप मेॉ पहुंचे इन्द्रेश कुमार ने कहा देश में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसलिए देश भर में अलग अलग जगह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.. आज लखनऊ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ो लोगों ने शिरकत की है.. 2014 से लेकर 2019 तक कि जो सरकार रही है उसने एक मज़बूत और सम्मानजनक हिन्दुस्तान दिया है.. जाति मज़हब का बँटवारा को रोक कर मज़हबी झगड़े को रोकने का काम किया है.. और देश का विकास किया है.. 26/2 के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाया साथ ही डोकलॉम से चीन को हटाया.. दूसरे दल के लोग कहते हैं की देशद्रोह क़ानून ख़त्म करेंगे.. अलग प्रेसिडेंट अलग नागरिकता अलग झंडा करेंगे लेकिन मौजूदा सरकार का नारा है एक राष्ट्रीय एक सम्मान एक ध्वज एक प्रेसिडेंट एक प्राइम मिस्टर और एक की संविधान से हिन्दुस्तान को चलाएंगे.. हर बूथ से एक ही आवाज आएगी और हर बूथ भारत जोड़ो वाला होगा.. भारत को तोड़ने वालो को रिजोक्ट करने का होगा..