लोकसभा प्रत्याशी संतोष गंगवार ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियाँ !
24 लोकसभा बरेली के भाजपा के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने मोदी सरकार की उप्लब्धियाँ गिनाते हुय कहा की मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में जितने भी काम किया है ऐसे काम पहले कभी नही हुये और आगे भी होते रहेंगे।माहौल बदल चुका है लोग सपा बसपा या कांग्रेस के झांसे में आने वाले नही है।इस बार का चुनाव महत्तवपूर्ण है लोग जाति और धर्म की राजनीतिक बन्दिशों से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी सोंच के तहत भाजपा को वोट दे रहे है और सभी चाहते कि केंद्र मे मोदीजी जैसे यशस्वी प्रधानमंत्री की दोबारा सरकार बने !
बरेली में एयरपोर्ट की शुरुआत इज़्ज़तनगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाना,केंट और जंक्शन पे अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराना ,स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बरेली का चयन हुआ ,टेक्सटाइल पार्क ,सड़क और पुलों का निर्माण ,आयुष्मान भारत के तहत बरेली में 5300 से अधिक मरिजों को मुफ्त इलाज ,ईएसआई अस्पताल को 100 बिस्तर का बनाना,आदि कार्य बरेली में किये गये ।संतोष गंगवार ने कहा की जनता के बीच भाजपा और मोदी की लहर हैं20 अप्रैल को हमारे लोकप्रिय प्रधानमन्त्री हम सभी के बीच होंगे और देवचरा में सभा को संबोधित करने के बाद चौपला पुल, पटेल चौक, चौकी चौराहा, कंपनी बाग,मॉडल टाउन,डेलापीर होते हुय त्रिशूल हवाई अडडे पहुंचेंगे।प्रेस वार्ता में मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, डॉक्टर के एम अरोरा,डॉक्टर अरुण कुमार, बहोरन लाल मौर्य डॉक्टर डी सी वर्मा,उमेश कठेरिया,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।