बरेली में 25 मार्च तक लोकडाउन रहेगा !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ़्यू की अपील की 22 मार्च को पूरे हिंदुस्तान में जनता कर्फ़्यू रहेगा ।
जिस व्यक्ति को बहुत ही ज़रूरी काम हो केवल वही अपने घर से बहार निकलेगा ।भारत में 22मार्च को रेलवे ने अपनी सरी ट्रेन रद्द कर दी। बरेली शहर में जनता कर्फ़्यू का पुरा असर दिखा । सारी मार्केट बंद रही, पेट्रोल पम्प वा हाईवे पर सन्नाटा पसरा रहा । बरेली के लोगों ने बड़ी समझदारी से काम लिया ।अब ये लोकडाउन 25 मार्च तक रहेगा ।उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के एलान के बाद यूपी के 15 ज़िलों में लोकडाउन रहेगा जिसमें बरेली , नोईडा , सहारनपुर, मेरठ ,लखिमपुर, आज़मगढ़, ग़ाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद , गुरुग्राम ,कानपुर , प्रयागराज ,वाराणसी , लखनउ , आगरा में लोकडाउन रहेगा । बरेली से दानिश खान