लोक सभा चुनाव में इस बार नवाबगंज चेयरमैन शहला ताहिर की बेटी समन के मैदान में उतरने की उम्मीद !
बरेली जनपद के नवाबगंज क्षेत्र की चेयरमैन शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर इस बार लोक सभा चुनाव में अपनी क़िस्मत आज़माने उतर रही हैं !
समन भी अपनी माँ की तरह राजनीती में उतरना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है ! उन्होंने राजनीतिक जीवन में पहली बार लोक सभा चुनाव लड़ने का एलान किया है ! अभी तक वह अपनी माँ के साथ रहती थी लेकिन अब नवाबगंज के विकास के लिए खुद मैदान में उतर रही हैं जबकि इस समय उनकी माँ खुद नवाबगंज की चेयरमैन हैं ! वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये कन्फर्म नहीं है लेकिन उड़ती ख़बरों से पता चल रहा है की वह शिवपाल सिंह यादव की पार्टी समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के टिकट पर लोक सभा चुनाव लड़ सकती हैं ,जबकि उनकी माँ अभी बसपा से चेयरमैन हैं ! समन कहती है की अगर कोई महिला वोट दे सकती है तो वो चुनाव भी लड़ सकती है ! अब देखना यह है के क्या समन भी अपनी माँ की तरह नवाबगंज के लोगो में अपना स्थान बना पाएंगी ! समन ने नवाबगंज के लोगो से मिलना शुरू कर दिया है खासकर महिलाओं से वह अपने चुनाव के लिए सहयोग की अपील कर रही !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट