मालदह व लोहान स्वास्थ्य केन्द्रों पर मिलेगी सदर अस्पताल जैसी सुविधा
शेखपुरा। बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधा का विकेंद्रीकरण करने की नीति के तहत जिला के चुनिंदा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जा रहा है। इन चुनिंदा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर सरकार जिला के सदर अस्पताल जैसी सुविधा लोगों को देगी। इसकी जानकारी देते हुए डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि इस योजना के तहत जिला के 10 ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों पर यह सुविधा दी जानी है।
इसमें सात स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा तीन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जाना है। पहले फेज में जिला के मालदह तथा लोहान के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का चयन किया गया है। डीपीएम ने बताया कि चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। बताया गया कि इन केंद्रों पर बेहतर इलाज के साथ विभिन्न तरह की जांच की सुविधा भी होगी।
इन केंद्रों पर संस्थागत प्रसव,टीकाकरण,आउटडोर,इनडोर के साथ आंख तत: इमरजेंसी की भी सुविधा दी जाएगी। बताया गया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों पर महिला तथा पुरुष डॉक्टरों की तैनाती के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक भी तैनात किये जायेंगे। इस योजना के लिए चुने गए स्वास्थ्य केंद्रों के भवन को भी अपग्रेड किया जाएगा।
बताया गया कि सबको स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की सरकारी योजना के तहत इस प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को सदर अस्पताल आने के बजाय अपने गांव-इलाके में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। जिला के इस योजना पर काम शुरू भी कर दिया गया है। शुक्रवार को सिविल सर्जन तथा डीपीएम ने इसी को अमली जामा पहनाने के लिए लोहान तथा मालदह स्वास्थ्य केंद्रों का जायजा भी किया।
सोनू मिश्रा की रिपोर्ट ,शेखपुरा (बिहार)