कानपुर स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले का बर्रा साउथ क्षेत्र, जो कि वॉर्ड 70 के अंतर्गत आता है, वहां स्थानीय लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार को पानी तो आया लेकिन उससे इतनी ज्यादा बदबू आ रही थी कि उसे पीने में भी डर लगता है। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जहां एक ओर लोग पानी की दिक्कतों से जूझ रहे हैं, वहीं नगर निगम की मेयर प्रमिला पांडेय की ओर से पिछले तीन-चार महीने से महज आश्वासन ही दिए जा रहे हैं।
बर्रा साउथ के क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि जल कल विभाग के जीएम संजय सिन्हा फोन ही नहीं उठाते, कॉल करने पर घंटी जाती है और कुछ देर में फोन कट जाता है। स्थानीय निवासी ज्योति तिवारी का कहना है, ‘पानी कई बार तो आता ही नहीं है। जब आता भी है तो उसमें फेना, बदबू और कीड़े नजर आते हैं