Lko:नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद पीस पार्टी को छोड़ कर अभिनव भार्गव कांग्रेस में शामिल
कांग्रेस मुख्यालय में हो रही अजय कुमार लल्लू की पीसी नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद पीस पार्टी को छोड़ कर अभिनव भार्गव कांग्रेस में शामिल
सीतापुर के बिस्वा सीट से लदे थे चुनाव अजय लल्लू का बयान कांग्रेस की रीति नीति जनता की भलाई की है सीतापुर में अब कांग्रेस मजबूत होगी कांग्रेस प्रियंका गांधी के निर्देश में 9 और 10 तारीख को अगस्त क्रांति के दिवस पर भाजपा गद्दी छोड़ो अभियान के अंतर्गत पूरी यूपी में महंगाई, बेरोज़गारी किदानों की समस्या महिला सुरक्षा, भ्रस्टाचार के खिलाफ सैडकों पर मार्च और प्रदर्शन करेगी आज किसान दुखी है,आत्महत्या कर रहा है, खाद्य महंगा, डीजल महंगा, गन्ने का 14 हज़ार करोड़ से अधिक का बकाया लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लाठी, मुकदमे और जेल के अलावा सरकार रोजगार नहीं दे रही यूपी में जंगलराज है मुख्यमंत्री डींगें हांक रहे हैं यूपी की हालात बद से बदतर है व्यापत भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर होगी, 9 और 10 को सभी विधानसभाओं में मार्च और आंदोलन करेगी घर जलाने वाले, शाहजहांपुर में बेटी के साथ घटना करने वाले दुराचारियों का कब कार्टून बनेगा, सीएम बताएं किसान आठ महीने से धरने पर है, महिला सुरक्षित नहीं है, नौजवान धरना दे रहा है, कोरोना में लाखों ने जान गवाई, इन मुद्दों पर क्यों नहीं बाते होती हैं प्रियंका गांधी ने कहा है कि विकल्प खुले हैं, छोटे दलों से वार्ता करेंगे और चुनाव लड़ेंगे ओपी राजभर की ये आखिरी राजनतिक यात्रा है
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !