Lko : CM योगी/ स्पाइसजेट अयोध्या विमान सेवा कार्यक्रम.
प्रधानमंत्री जी को नागरिक विमानन मंत्री को हृदय से धन्यवाद
उत्तरप्रदेश आज देश मे तेजी से उभरता प्रदेश् है,उत्तरप्रदेश को आज उत्तर से दक्षिण, पूर्व पश्चिम सभी से जुड़ रहा है
स्पाइसजेट द्वारा अयोध्या से 8 उड़ान शुरु हो रही है
दिल्ली अयोध्या
चेन्नई अयोध्या
अहमदाबाद अयोध्या
जयपुर अयोध्या
पटना अयोध्या
दरभंगा अयोध्या
मुंबई अयोध्या
बेंगलुरु अयोध्या
की उड़ान शुरु हो रही है.
अयोध्या मे बेहतर एयर कनेक्टिविटी एक सपना था,आज सपना साकार हुआ है.
अयोध्या के बारे मे लोगो को कभी कल्पना ही नही होती थी,कि वहाँ फोर लेन सडके होंगी,बेहतरीन रेलवे स्टेशन,एयरपोर्ट हो सकती है..
22 जनवरी का कार्यक्रम एक नए भारत की तस्वीर दिखाने के लिए उदाहरण है.अयोध्या का विकास मेरे लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है..।
पिछले दस दिन मे 25 लाख से ज्यादा लोगो ने रामलला के दर्शन किये..रामनवमी मे ये और बढ़ेगा..
प्रधानमंत्री जी के विजन को ज्योतिरादित्य जी और जनरल वीके सिंह ने बखूबी धरातल पर उतारा है..
स्पाइसजेट प्रबंधन को ह्रदय से धन्यवाद,आपसे कहना है कि स्पाइसजेट की सेवाएं उत्तरप्रदेश के अन्य स्थानों को भी जोड़ें..
उत्तरप्रदेश एक असीम संभावनाएं वाला प्रदेश है, आपकी हर फ्लाइट भरी हुई है…
उत्तरप्रदेश के अन्य स्थानों का भी बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन