बिहार में रहते है देश के अनोखे चूहे, पानी के बदले पीते है बीयर
1 अक्टूबर 2018 ( सोमवार)
पटना : देश में तो चूहे की कई नस्लें पाई जाती है। लेकिन बिहार में रहने वाले चूहे एकदम अनोखे है। पुलिस शराब जब्त करती है और ये चूहे शराब को पी जाते है। यह जिक्र इसलिए हो रहा है कि एक बार फिर से बिहार में चूहों ने कैमूर जिले में एक दो नहीं बल्कि 6 पेटी बीयर पी गए। बिहार में चूहों का शराब पीने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले भी मई 2017 में पटना के एक मालखाना में चूहों के शराब पीने की बात सामने आई थी।
हो रही है जांच
यह मामला तब उजागर हुआ जब शराबबंदी के बाद शराब की 11584 बोतलों को उत्पाद विभाग ने भभुआ एसडीएम कुमारी अनुपमा की मौजूदगी में नष्ट करना शुरू कर दिया तो देखा गया कि कई कार्टून शराब की बोतलों में बड़ा होल दिखाई दिया। कई कार्टून ऐसे थे जो अभी दबे पड़े थे। जिसको चूहे गटकने की बात विभाग कर रहा है। जब यह सारे सवाल आज भभुआ एसडीएम कुमारी अनुपमा से किया गया तो बताया कि सारे शराब का जब वेरीफिकेशन किया जा रहा था तो बोतलों में छेद पाया गया। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चूहे बोतलों को काटकर बोतल का शराब पी गए हैं। लगभग पांच से छह कार्टून ऐसे हैं जो चूहे पी गए है।