लाइव चोरी, नौकरानी किस तरह करती है चोरी
अगर आपके घर मे नौकरानी काम करती है और घर में रखे पैसे गायब हो रहे है तो जरा सावधान हो जाइएगा कही ऐसा न हो कि आपके पैसे आपकी नौकरानी चोरी कर रही हो और आपको पता ही न हो !
जी हां बरेली में एक ऐसा ही लाइव चोरी मामला सामने आया है जहां घर मे काम करने वाली नौकरानी घर में काम करने के दौरान चोरी करती थी । घर वालो ने नौकरानी को चोरी करते पकड़ने के लिए हर कमरे में मोबाइल के कैमरे को रिकार्डिंग पर लगा कर रख दिया । जिसमें नौकरानी की चोरी की बारदात कैद हो गयी वो भी एक दो नहीं बल्कि कई दिन की चोरी की लाइव कैद हुई जिसके बाद नौकरानी को पुलिस के हवाले कर दिया । पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । बड़ी सफाई से पर्स से पैसे चोरी करने का यह नजारा बरेली का है जहां एक नौकरानी कमरे में आई तो थी पोछा लगाने पर उसने पर्स में रखे पैसों पर ही पोछा लगा दिया! नौकरानी की चोरी की बुरी घटना घर में लगे मोबाइल कैमरा में कैद हो गई । दरअसल बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र में रहने वाले एडवोकेट राजेश गौतम ने घर झाड़ू पोछा करने के लिए एक नौकरानी को काम पर रखा था जो पिछले कुछ दिनों से उनके घर का काम कर रही थी इसी दौरान एडवोकेट राजेश गौतम के घर से धीरे धीरे पैसे गायब होने लगे कभी पर्स में रखें पैसे गायब हो जाते थे तो कभी कीमती गोल्ड का सामान । इस तरह से जब घर में रखे हजारों रुपए चोरी होने लगे तो उन्हें घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक हुआ सब को पक्का करने के लिए नौकरानी को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ना था जिसके लिए राजेश गौतम के बेटे यषोत्तम ने एक प्लान बनाया की हर कमरे में मोबाइल फोन को एक बॉक्स में छिपाकर रख दिया जाए और जैसे ही नौकरानी काम करने को आए तभी सभी मोबाइलों की रिकॉर्डिंग ऑन कर दी जाए ! राजेश गौतम के बेटे यश की माने तो उसने पिछले तीन-चार दिन लगातार नौकरानी की हर हरकत को मोबाइल के वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जिसमें वह साफ-साफ नजर आ रही है की जहां वह कमरे में सफाई करने आई थी वह मौका पाते ही पर्स में रखे पैसे निकाल कर चोरी कर लेती है ! नौकरानी की चोरी करने की वारदात यह सबूत वीडियो में रिकॉर्ड हो गए तो पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने एक बार और चोरी करते वीडियो बनाने की बात कहते हुए टाल दिया !