पानी के बोतल की आड़ में की जा रही थी शराब की तस्करी,पुलिस से वाहन सहित शराब किया जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर सोनो पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस को देख 407 ट्रक छोड़ कर फरार हुए तस्कर
जमुई,सोनो:-सोनो थाना क्षेत्र के सोनो-चकाई मुख्य मार्ग पर मोहगांव पुल के समीप सोनो पुलिस ने विदेशी शराब के साथ टाटा 407 ट्रक वाहन को जब्त किया है।बताया जाता है कि शनिवार के देर रात्रि सोनो थाना प्रभारी उमेश प्रसाद ने गुप्त सूचना के आधार पर सोनो- चकाई मार्ग पर मोहगांव पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान एक 407 ट्रक का चालक पुलिस को देख वाहन छोड़कर फरार हो गया।उसके बाद सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पुलिस ने शक की बुनियाद पर देखा तो उसपर पीने का पानी रखा था और पानी की बोतलों के बीच अंग्रेज़ी शराब का कार्टून पाया गया।जिसे जब्त कर सोनो पुलिस थाने ले आई।
इधर पुलिस द्वारा जब जब्त ट्रक की जांच की गई तो उसमे से ग्यारह कार्टून अंग्रेज़ी शराब पाया गया।जिसमें रायल स्टेज 750और 375mlकी तीन कार्टून,180ml की पाँच कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।मौके पर वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी उमेश प्रसाद, एस आई भुपेन्द्र कुमार, के आलावे सैफ के जवान शामिल थे।वहीं पुलिस शराब कारोबारी की तलाश में जुट गई है।