लिंटर उठाते समय गिरा लिंटर , एक दर्जन से अधिक मजदूर दबे : Bareilly News
बरेली। लिंटर उठाने के दौरान हुआ बड़ा हादसा 28 से ज्यादा मजदूर कर रहे थे काम
लिंटर गिरने से उसके नीचे दबे एक दर्जन से अधिक मजदूर राहत बचाओ कार्य जारी, 9 मजदूरों को निकाला गया। मजदूरों को एम्बुलेंस से भेजा गया जिला अस्पताल मलबे में कई मजदूर भी हो सकते है दबे ,जिला अस्पताल को भेजे 4 मजदूर 1 इमरान खान पुत्र अलीजान पंडरी सितारगंज निवासी , 2 शाह रोज पुत्र अलीजान पंडरी सितारगंज , 3 आसिफ पुत्र सफी अहमद पंडरी सितारगंज , 4 असफाक पुत्र रफीक पंडरी सितारगंज 5 शोएब पुत्र नवी हुसैन , 6 पप्पू पुत्र सद्दीक सभी एक ही जगह के रहने बाले है सभी मजदूर फरियाद और शहनवाज के ठेकेदार के साथ थे मकान मालिक इस्तियाक के मकान का लेंटर उठाने आये थेघटना स्थल के बाद जिला अस्पताल पहुचे एसपी ग्रामीण डॉक्टर संसार सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट मरीजो को देखने
डीएम, एसएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर क्योंलड़िया थाना क्षेत्र की घटना।