लाइफ केयर लैब मोहनपुर रोड नकटिया कैंट थाना जहां पर एक जांच की मिलती हैं कई रिपोर्ट वह भी अलग-अलग
-स्वास्थ विभाग, लैब और अस्पताल संचालकों के गठजोड़ से कोरोना की आड़ में खेला जा रहा है मौत का खेल पुलिस भी नहीं लेती है ऐसे मामलों में संज्ञान आखिर क्यों
बरेली स्वास्थ्य विभाग अस्पताल संचालकों और लैब के गठजोड़ से कोरोना की जांचों में हो रहे खेल का आज एक बड़ा मामला सामने आया
मामला बरेली शहर की नामचीन लाइफ केयर लैब की ब्रांच मोहनपुर रोड नकटिया थाना कैंट का है जहां पर एक मरीज की सीआरपी, सीबीसी जांच रिपोर्ट के लिए लैब कर्मचारी मरीज के घर से सैंपल लेकर गया और लगभग 3 घंटे के बाद लगातार मरीज के भाई जफर के व्हाट्सएप पर पहली दूसरी और तीसरी रिपोर्ट व्हाट्सएप की
मरीज के भाई जफर ने जब तीनों रिपोर्टों का मिलान किया तो हर रिपोर्ट अलग-अलग पाई गई। मरीज के भाई ने लैब संचालक को फोन करके बताया कि डॉक्टर साहब यह बताइए आपके द्वारा भेजी गई तीनों रिपोर्टें अलग-अलग है आप कौन सी रिपोर्ट पर हम डॉक्टर से इलाज कराएं।
तभी डॉक्टर ने जफर से कहा हम दूसरी रिपोर्ट बनाकर अपने कर्मचारी के हाथ भेज रहे हैं और उन गलत रिपोर्ट ओं को आप डिलीट मार दो।
अब यहां सवाल ये उठता है डॉक्टर की सलाह पर जिस लैब को जांच सैंपल भेजे गए यह इस बात का प्रमाण है की अस्पताल संचालकों और लैंवो का गठजोड़ स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से कोरोना की आड़ में जहां पब्लिक को लूट रहा है वही खुलेआम मौत का खेल भी खेला जा रहा है।
अब सवाल यहां यह उठता है स्वास्थ्य विभाग अस्पताल और लैब से पीड़ित व्यक्ति अपनी पीड़ा लेकर संबंधित थाने पहुंचता है तो पुलिस यह कह कर पल्ला झाड़ लेती है कि यह मामला स्वास्थ्य विभाग का है ऐसी सूरत में जब पुलिस भी इस गठजोड़ के सहयोग में खड़ी हो जाए तो पीड़ित को न्याय कहां मिलेगा।
बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह की खास रिपोर्ट