मुख्य चुनाव आयुक्त का पत्र
मुख्य चुनाव आयुक्त ने 20 अक्टुबर 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में बताया है कि वोट बनवाने के लिए फार्म-6 बल्क में बी एल वी (बूथ लेवल वोलेन्टीयर ) द्वारा जमा करायें जा सकते है। स्मरण रहें कि आरडब्ल्युऐज अथवा फ्लैट ओनर्स के प्रतिनिधियों को बूथ लेवल वोलेन्टीयर माना गया है। इस पत्र की प्रति हमें भी प्रेषित की गई है (प्रति संलग्न है)। संज्ञान में आया है कि नगर निकाय के चुनाव में बहुत सारे नाम बिना किसी कारण के वोटर लिस्ट से काट दिये गये हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा जारी की गई हैन्ड बुक गाईड फोर बी एल ओ में बताया गया है कि बिना जानकारी दिये किसी का नाम वोटर लिस्ट से नही काटा जा सकता ।