नोकरी छोड़कर, एक आइडिया ने बदली सोच
बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है की देश के सभी किसानो की आय दुगनी हो | जिसके लिए प्रधानमंत्री द्वारा किसानो की आय को दुगना करने के लिए देश में कई योजनाओ को भी संचालित किया जा रहा है और किसान भी इसे अपनाकर अपनी आय को दुगना करने में लग गए है |
ऐसे ही बरेली सहोड़ा गाँव के युवा किसान भानु प्रताप सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आदर्श मानते हुए उनके द्वारा बताये गए रास्तो पर चलकर अपनी आय को दुगना किया है | भानु प्रताप ग्रेजुएट है और नौकरी को छोड़कर तीन साल पहले अपने पुस्तैनी बागवानी से शुरुआत की | भानु प्रताप के पास पचास एकड़ में आम का बाग़ है जिसे पहले वह ठेके पर उठाते थे लेकिन भानु की एक सोच ने आम के बाग़ को ठेके पर न उठाकर स्वयं ही उसकी देखभाल शुरू की और बागवानी में खाद, पानी, दवा का छिड़काव करके आम की फसल को तैयार किया है आज उनके बागो का आम दिल्ली, कोलकाता, बिहार, यूपी के कई जिलों की मंडियों में सप्लाई हो रहा है पचास एकड़ में फैले इस बाग़ में पंद्रह सौ फलदार पेड़ मौजूद है जिसमे लंगड़ा, बम्बईया, चौसा, फजली, दशहरी आमो की भरमार है भानु प्रताप के सहयोगी भी उनका पूरा साथ दे रहे है भानु प्रताप की अपनी निजी गौशाला मौजूद है जिसके गोबर से तैयार खाद आम के बाग में लगाई जाती है भानु प्रताप अब जैविक खेती में भी कदम रख रहे है जिसके लिए उन्होंने आईवीआरआई के कृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिको से मदद मांगी है और कृषि विज्ञानं केंद्र के वैज्ञानिक भी उनकी मदद कर रहे है |