वकील के हत्यारों को नहीं मिली सजा बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने दोपहर को जिला अधिकारी कार्यालय के गेट के सामने अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर अधिवक्ता संजय सिंह के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और पुलिस प्रशासन के जमकर नारे लगाए और बताया कि 14 सितंबर की शाम को बिशारतगंज थाने के गांव अत्तरछेड़ी निवासी अधिवक्ता संजय सिंह की उनके ही भाइयो ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर गांव के समीप जीप से कुचल कर हत्या कर दी थी l जिसमें मुदित प्रताप सिंह, गुड्डू, राहुल, मयंक, के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी हत्या के आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
ज्ञापन में सभी अधिवक्ताओं ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने की मांग की और कहा कि अगर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया तो बरेली बार एसोसिएशन और अन्य अधिवक्ता संगठन संजय सिंह के परिजनों के साथ मिलकर कोई भी फैसला ले सकते हैं,
जिसके चलते हत्या आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की, अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यलय के बाहर मानव श्रंखला बनाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, और अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन दिया और रोष व्यक्त किया। अधिवक्ताओ का कहना है कि अगर अभियुक्तों को गिरफ्तार नही किया गया तो वह खुद कोई कठोर फैसला करेंगे।