उत्पीड़न तथा अपराध बढोत्तरी पर भड़के वकील, सीओ का किया घेराव
लालगंज प्रतापगढ़। साथी अधिवक्ताओं के घर चोरी की घटनाओं का खुलासा न होने पर गुरूवार को वकील आक्रोशित हो उठे। नाराज वकीलो ने सर्किल के थानों मे लगातार अपराध बढोत्तरी तथा पीडितो के साथ उत्पीड़न की कार्रवाई को लेकर भी सीओ का घेराव कर आक्रोश जताया। वकीलो ने तहसील परिसर से पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीओ कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।
इसके बाद वकील सीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी करने लगे। वकीलो का विरोध प्रदर्शन देख सीओ जगमोहन कार्यालय से बाहर आये तो उनकी पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल व अनिल महेश से तीखी नोंकझोक होने लगी। आरोपो को लेकर सीओ भी तैस मे देखे गये। हालांकि सीओ के तेवर से वकील और चिढ गये तथा कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गये। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने बीचबचाव किया तब सीओ ने संघ के पदाधिकारियो को वार्ता के लिए चेंबर मे बुलवाया। वकीलों ने आरोप लगाया कि सर्किल के थानो मे सीओ तक के आदेश पर पीडित को न्याय नही मिल रहा है।
वहीं थानो मे कार्रवाई नही की जा रही है। वकीलो ने साथी अधिवक्ता एवं पूर्व उपाध्यक्ष विपिन शुक्ल तथा संयुक्त अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी सदस्य विनय जायसवाल के घर हुई चोरी की घटना का महीनों बाद भी खुलासा न होने पर सीओ को जमकर खरीखोटी सुनाई। वकीलो के तेवर को देख सीओ ने कोतवाली से फोर्स भी बुला लिया। आननफानन मे कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया उपनिरीक्षको तथा भारी फोर्स के साथ सीओ कार्यालय पहुंचे। इसके बाद संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह व उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय तथा महामंत्री प्रवीण यादव की अगुवाई मे वकीलो ने सीओ को ज्ञापन देकर सर्किल थानो मे लगातार अपराध बढोत्तरी के नियंत्रण न होने पर आक्रोश जताया। सीओ जगमोहन ने वकीलो को मामलो की जांच कराकर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस मौके पर दिनेश सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, कालिका प्रसाद पाण्डेय, राजेश तिवारी, विनय शुक्ल, घनश्याम मिश्र, संदीप सिंह, हेमंत पाण्डेय, सिंटू मिश्र, शैलेंद्र शुक्ल, मस्तराम पाल, दीपेन्द्र तिवारी, हरिश्चंद्र पाण्डेय, सुशील शुक्ला, मिथलेश त्रिपाठी, कमलेश तिवारी, रामकुमार पाण्उेय, केवी सिंह, बी.डी. पटेल, अंबुज पाण्डेय, शिवाकांत शुक्ल, नामवर सिंह, राजेश्वर यादव, शशिकांत मिश्र, प्रभाकर मिश्र आदि रहे।
प्रतापगढ़ से आदर्श उपाध्याय की रिपोर्ट !