उत्तर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रच रहा था बहराइच का लॉ छात्र

बहराइच।भारत-नेपाल सीमा से सटा जनपद अतिसंवेदनशील जिलों में शुमार रहा है।नेपाल सीमा होने के नाते यहां पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबंधित संगठनो के लोग हमेशा से सक्रिय रहे है।प्रदेश मे विभिन्न जगह हुए गैंगरेप कांड को लेकर आम जनमानस गुस्से में है।लेकिन इस कांड के पीछे भी राजनीति व राष्ट्र विरोधी ताकते सामने आई है।प्रदेश की योगी सरकार को बदनाम करने के लिए गैंगरेप कांड को मोहरा बनाकर प्रतिबंधित संगठन पीएफआई ने फिर अपना दांव खेला है।लेकिन इसकी भनक प्रदेश के खुफिया ब्यूरो को जा लगी।प्रदेश के मथुरा जिले में पीएफआई संगठन के चार लोग गिरफ्तार किए गए है जिनमें से एक बहराइच के जरवल कस्बे का रहने वाला है।पूछताछ में पता चला है कि ये सभी हाथरस गैंगरेप कांड में दंगा भड़काने की साजिश एक साइट बनाकर रच रहे थे।उल्लेखनीय हो कि देश भर में हाथरस की घटना को लेकर लोगों के अंदर काफी आक्रोश है।इसी में कुछ ऐसे लोग भी है जो हाथरस कांड को जोड़कर प्रदेश में दंगा फैलाने की साजिश रच रहे थे। प्रदेश में दंगा फैलाने वाले चार लोगों को मथुरा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसमें बहराइच का एक युवक भी शामिल है। वह जामिया दिल्ली का विधि का छात्र है।जो जस्टिस फार हाथरस नाम से बेवसाइट बनाकर भड़काऊ पोस्ट डालकर उन्माद फैलाने की कोशिश में लगा हुआ था।बहराइच पुलिस मथुरा पुलिस से संपर्क साध कर छानबीन करने में जुटी हुई है।जरवलरोड थाना क्षेत्र के बैराकाजी निवासी मसूद जामिया का विधि छात्र है।वह वहीं रहकर विधि की पढ़ाई कर रहा था।मंगलवार को वह दिल्ली से हाथरस के लिए अपने तीन अन्य साथियों के साथ निकला था। मथुरा जिले में टोल प्लाजा के पास चेकिंग के दौरान पर रोका गया। पूछताछ के दौरान पीएफआई के सदस्य का जुड़ा होना पाया गया। गाड़ी की तलाशी पुलिस द्वारा ली गई तो हाथरस कांड से जुड़े कुछ पोस्टर भी बरामद हुए। खुफिया तंत्र बताते है कि पढ़ाई के दौरान ही यह सब ऐसी गतिविधियों में शामिल हो गए थे।मंगलवार को वह दिल्ली से हाथरस जा रहे थे। वहां पहुंचकर लोगों के बीच बैठकर हाथरस से जुड़े मामले पर लोगों का ध्यान भटकाकर दंगा कराने का पूरा प्रयास था।मथुरा पुलिस ने यह साजिश नाकामयाब कर दी। एएसपी नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया युवक पीएफआई का सदस्य है। वह सोशल मीडिया पर हाथरस फार जस्टिस के नाम से बेवसाइट बनाकर भड़काऊ पोस्ट डाल रहा था। इसका उद्देश्य ही प्रदेश में दंगे फैलाने का था। दंगे फैलाने की साजिश रच रहा था।
(बॉक्स में)
कौन मसूद अहमद
——————————
हाथरस गैंगरेप कांड में प्रदेश में दंगा भड़काने को लेकर पीएफआई का सदस्य मसूद अहमद पुत्र शकील अहमद मोहल्ला बैराकाजी,जरवल कस्बा बहराइच का निवासी है।यह जामिया विश्वविद्यालय से विधि की पढ़ाई कर रहा है।तीन भाइयों में सबसे छोटा है व एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है।पकड़े गए युवक के पिता चौक जरवल में ताला-चाभी की दुकान है।सूत्रों की माने तो मसूद ने जामिया से ही स्नातक किया है।वही से गलत संगति में आ गया और पीएफआई का सदस्य बनकर देश विरोधी कारनामो में संलिप्त हो गया है।लोगो ने बताया कि परिवार के सदस्यों व चिर परिचितों ने कई बार मसूद को समझाया भी कि ये रास्ता गलत है इसे मत अपनाओ।लेकिन मसूद के सिर पर जुनून चढ़ा हुआ था जिससे मंगलवार को उसकी गिरफ्तारी दंगा भड़काने के कारण हुई है।मसूद के पिता बहुत ही सीधे व सज्जन प्रवृति के है।कस्बे में इस मामले को लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है कोई भी इस मामले में कुछ कहने को तैयार नही है।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: